Halaman

    Social Items

निकाय के नतीजे कांग्रेस के खुश होने का कारण नहीं, जीते हुए 25 विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस को 6 में ही बहुमत मिला है: डाॅ. सतीश पूनियां

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि भाजपा 50 निकायों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, इनमें अधिकांश पूर्वी राजस्थान, भरतपुर सम्भाग सहित वो 40 क्षेत्र हैं जहाँ विगत विधानसभा चुनाव में भी हमें जीत नहीं मिली थी और पूरे सम्भाग में मात्र एक विधायक हैं, भविष्य में यहाँ मजबूती से काम करने की आवश्यकता है।

डाॅ. पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए बहुत खुश होने का कारण नहीं है, सत्ता रहते 50 में से मात्र 14 निकायों में बहुमत मिला है और निर्दलियों ने सत्ता पर बढ़त बनाई है, उनके जीते हुए 25 में से मात्र 6 विधानसभा क्षेत्रों में ही कांग्रेस को बहुमत मिला है, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की हार हुई है।

उन्होंने कहा कि आँकड़ों की बाजीगरी करने एवं सरकार चलाने में पूरी तरह विफल मुख्यमंत्री गहलोत इस पर गौर नहीं करेंगे कि 21 जिलों के पंचायतीराज और 12 जिलों के निकाय चुनावों के परिणामों में अंतर है, संख्यात्मक तौर पर फर्क है ही लेकिन मतदाताओं के हिसाब से पंचायतीराज चुनाव में लगभग 2.5 करोड़ थे और निकायों में कुल 14 लाख के मध्य फैसला हुआ है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए ये परिणाम एक सीख है, इन क्षेत्रों में हमें अपनी संगठनात्मक एवं राजनीतिक जमीन सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ता इन परिणामों की चुनौतियों को स्वीकार करके आगे बढेंगे, चुनाव में परिश्रम के लिए कार्यकर्ताओं का आभार।

कोई टिप्पणी नहीं