चित्तौडगढ़| रेलवे के वर्तमान में प्रगतिशील विकास कार्यो की अब गति बढ़ानी चाहिये। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने रेलवे की पश्चिम मण्डल की मण्डलीय समिति की बैठक के दौरान कहीं। सांसद जोशी ने कहा कि इस वर्ष विकास कार्यो की प्रभावित हुई हैं। परन्तु इनकी गति बढ़ाकर एक समय सीमा में इन विकास कार्यो को पूर्ण करना चाहिये ताकि रेलवे के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्ण हो सकें। सांसद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि नीमच-बड़ीसादड़ी (48किमी.) नवीन रेलमार्ग की स्वीकृति होकर बजट आवंटन हो चुका हैं, परन्तु अब तक कार्य आरम्भ नहीं हुआ हैं। जिसे शीघ्र आरम्भ करवाया जाये। रतलाम-नीमच-निम्बाहेड़ा-चित्तौ
चित्तौड़गढ़-नीमच रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। नीमच-रतलाम रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य में प्रगति नहीं हुई हैं, इसे आरम्भ किया जाये। सांसद जोशी ने वर्तमान समय में कोरोना लाॅकडाउन के कारण बन्द हो गयी ट्रेन संख्या 19329/19330 उदयपुर-इन्दौर-उदयपुर ट्रेन संख्या 59811/59812 रतलाम-आगरा फोर्ड ट्रेन संख्या 14801/14802 इन्दौर-जोधपुर-इन्दौर ट्रेन संख्या 79301/79302 भीलवाड़ा-रतलाम डेमु ट्रेन को विशेष ट्रेनों की श्रेणी में लेकर प्रारम्भ करने की आवश्यकता हैं। इसीलिये शीघ्र निर्णय लिया जाकर अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाये। सांसद जोशी ने इस अवसर पर उदयपुर से जगन्नाथपुरी वाया चित्तौड़गढ़, प्रयाग, वाराणसी नई ट्रेन प्रारम्भ करने की भी मांग की। मंदसौर से प्रतापगढ़ एवं प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा रेल लाईन सर्वे की स्थिति के बारे में बातचीत की। इसके साथ ही विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं ट्रेनों के ठहराव आदि पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद जोशी ने अपने सुझावो से अधिकारियों को अवगत करवाकर इनके शीघ्र निराकरण के लिये कहा। चर्चा के दौरान निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रातः 6ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे के मध्य चित्तौड़गढ़ से निम्बाहेड़ा की ओर से कोई ट्रेन नहीं हैं, इसी प्रकार दोपहर पश्चात् निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर कोई ट्रेन नहीं हैं, यात्रियों की सुविधा हेतु इस दौरान पेसेन्जर ट्रेन चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा-नीमच आरम्भ करने की चर्चा की।
निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सपे्रस ट्रेन 12719/12720, हैदराबाद साप्ताहिक ट्रेन 17019/17020, ओका-नाथद्वारा (सप्ताह में 2 बार) ट्रेन 19575/19576, इंदौर-बीकानेर (प्रति शनिवार) ट्रेन 19333/19334, ट्रेन 19413/19414 एवं टेªन 19337/19338 का ठहराव किये जाने पर भी चर्चा की। शम्भुपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 19329/19330 एवं 19327/19328 का ठहराव किया जाये। साथ ही गर्मियों में यात्रियों को ठण्डा पानी मिल सके इसके लिये वाटर कुलर लगाया जाये। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत लिफ्ट एवं एस्कलेटर के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये। सभी प्लेटफार्म पर शेड निर्माण कराया जाये साथ ही सभी प्लेटफार्म के दोनों ओर टाॅयलेट का निर्माण कराया जाये, कुलियों की व्यवस्था की जाये, पार्किंग आवश्यकता से छोटी है जिसे बड़ा करवाकर शेड लगवाये जाये, दोनों प्रवेश द्वार पर समुचित वेंटिग हाॅल का निर्माण कराया जाये, पर्यटकों और यात्रियों के लिये रिटायरिंग रूम बनावाया जाये, डोरमेट्री एवं क्लाॅकरूम की व्यवस्था की जाये। दोनो प्रवेश द्वार पर सिंह द्वार का निर्माण करवाया जाये। मुख्य प्रवेश द्वार से सभी प्लेटफार्म पर जाने हेतु एफ.ओ.बी का निर्माण कराया जाये। आवारा पशुओं की समस्या का निराकरण किया जाये। चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर पूर्वी दिशा में स्वीकृत सेकण्ड एन्ट्री निर्माण का कार्य अत्यन्त धीमा हैं। इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर बन्द पड़ी टिकिट वेन्डिंग मशीन को आरम्भ किया जाये। चन्देरिया रेलवे स्टेशन के नवीन प्रवेश द्वारा पर सड़क निर्माण, रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर शेड निर्माण एवं यात्रियों के लिये केंटिन एंव टाॅयलेट का निर्माण कराया जाये। निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर शेड के साथ-साथ टाॅयलेट एवं अपेक्षित यात्री सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाये। इस बैठक पश्चिम रेलवे मण्डल के जनप्रतिनिधि महाप्रबन्धक पश्चिम रेलवे एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं