जयपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने राजस्थान में बजरी माफिया द्वारा आम जनता एवं पुलिस प्रशासन को निशाना बनाया जा रहा है, आये दिन जनता एवं पुलिस पर बजरी माफियाओं द्वारा जानलेवा हमले हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ना कोई ठोस रणनीति बना रही है और ना कोई कार्यवाही कर रही है। कई मामलों में पुलिस एवं बजरी माफियाओं की सांठ-गांठ भी सामने आ रही है।
दाधीच ने फागी की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ना केवल फागी में बल्कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी बजरी माफियाओं का आतंक है, जिसको रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है और प्रदेश के हालात देखकर लगता है कि जैसे राज्य के गृहमंत्री बजरी माफियाओं के ‘‘गिरफ्त’’ में हों।
कोई टिप्पणी नहीं