Halaman

    Social Items

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि किसानों के बिना मांगे इच्छा के विपरीत तीन कृषि बिलों के विरोध में आयोजित भारत बंद में सम्पूर्ण राजस्थान बंद रहेगा।

खाचरियावास ने सभी लोगांे से अपील की है कि वे सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें, यह लडाई अब सिर्फ किसानांे की नहीं रही है बल्कि पूरे देष की आवाम की लड़ाई है। अब पूरा देष एक तरफ खडा है और केन्द्र की भाजपा सरकार एक तरफ खडी है। केन्द्र की मोदी सरकार का घमण्ड, तानाषाही और जुल्म इतना बढ़ गया है अब वो बर्दाष्त के बाहर है। किसानों के इतने बडे विरोध के बावजूद भी सरकार घमण्ड में चूर होकर कृषि बिलों को वापस नहीं ले रही है। अब यदि किसानों और केन्द्र सरकार के बीच टकराव होगा तो उसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार होगी। किसानों की इस लडाई में पूरा देष किसानों के साथ खड़ा है और केन्द्र की मोदी सरकार देष के कुछ पंूजीपतियों के साथ में खड़ी है। जो सरकार देष की जनता की आवाज नहीं सुन सकती उसे सबक सिखाने के लिये देष को सड़कों पर आकर संघर्ष करना पड़ेगा।

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरा राजस्थान बंद रहेगा और बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेष में किसानों का साथ देंगे।

खाचरियावास ने कहा कि प्रदेष के भाजपा नेता झूठ के जरने पर हैं और किसान के मुददे पर भी भाजपा के तमाम नेता किसानों की पीठ में खंजर घोंप रहे हैं। आने वाले समय में भाजपा को घमण्ड और तानाषाही का परिणाम भुगतना पडेगा।

सम्पूर्ण राजस्थान बन्द रहेगा, किसानों का संघर्ष अब पूरे देष का संघर्ष बन गया है - खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि किसानों के बिना मांगे इच्छा के विपरीत तीन कृषि बिलों के विरोध में आयोजित भारत बंद में सम्पूर्ण राजस्थान बंद रहेगा।

खाचरियावास ने सभी लोगांे से अपील की है कि वे सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें, यह लडाई अब सिर्फ किसानांे की नहीं रही है बल्कि पूरे देष की आवाम की लड़ाई है। अब पूरा देष एक तरफ खडा है और केन्द्र की भाजपा सरकार एक तरफ खडी है। केन्द्र की मोदी सरकार का घमण्ड, तानाषाही और जुल्म इतना बढ़ गया है अब वो बर्दाष्त के बाहर है। किसानों के इतने बडे विरोध के बावजूद भी सरकार घमण्ड में चूर होकर कृषि बिलों को वापस नहीं ले रही है। अब यदि किसानों और केन्द्र सरकार के बीच टकराव होगा तो उसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार होगी। किसानों की इस लडाई में पूरा देष किसानों के साथ खड़ा है और केन्द्र की मोदी सरकार देष के कुछ पंूजीपतियों के साथ में खड़ी है। जो सरकार देष की जनता की आवाज नहीं सुन सकती उसे सबक सिखाने के लिये देष को सड़कों पर आकर संघर्ष करना पड़ेगा।

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरा राजस्थान बंद रहेगा और बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेष में किसानों का साथ देंगे।

खाचरियावास ने कहा कि प्रदेष के भाजपा नेता झूठ के जरने पर हैं और किसान के मुददे पर भी भाजपा के तमाम नेता किसानों की पीठ में खंजर घोंप रहे हैं। आने वाले समय में भाजपा को घमण्ड और तानाषाही का परिणाम भुगतना पडेगा।

कोई टिप्पणी नहीं