जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने खैरथल (अलवर) में पवित्र गुरूगं्रथ साहिब के पृष्ठों को फाड़ने वाले समाज कंटकों पर त्वरित कार्यवाही और भविष्य में धार्मिक स्थलों की निगरानी एवं सुरक्षा सुुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।
डाॅ. पूनियां ने पुलिस महानिदेशक को पत्र में लिखा कि खैरथल (अलवर) में समाज कंटकों द्वारा पवित्र गुरूग्रंथ साहिब के पृष्ठों को फाड़ने की हुई घटना से सिख समुदाय में आक्रोश व्याप्त है, समाज कंटकों पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि जनता का भरोसा कायम हो सके, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। कई बार सामाजिक शांति भंग करने के उद्देश्य से समाज कंटकों के द्वारा ऐसी घृणित घटनाएं कारित की जाती हैं, अतएव ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं