Halaman

    Social Items

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ  सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित किये जा रहा जयपुर योग महोत्सव 2024 के तहत छठे दिन पत्रिका गेट एवं सिटी पार्क मानसरोवर में योग शिविर आयोजित किये गए सिटी पार्क में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सहायक योगाचार्य डॉ. नवनीत मलेठिया एवं योगी अभिषेक जांगिड़ तथा पत्रिका गेट पर शालिनी आयुर योगा की डॉ. शालिनी शर्मा एवं सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन की संस्थापक योगाचार्य पूर्वी विजयवर्गीय ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया।
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा की योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमारी पुरातन परंपरा भी रही है हमें प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा शहर को स्वच्छ रखने के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है क्योंकि  क्योंकि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती देता है। योग महोत्सव 2024 के समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया की सिटी पार्क में आयोजित योग शिविर का कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जी.एल.शर्मा एवं क्षेत्रीय संयोजक क्रीड़ा भारती राजस्थान मेघसिंह चौहान ने की यथा संचालन क्रीड़ा भारती जयपुर योग प्रमुख योगाचार्य सत्यपाल सिंह ने किया।सिटी पार्क एवं पत्रिका गेट पर आयोजित हुए योग शिविर मे समितियों के अध्यक्ष रमेश सैनी, पारस जैन , पार्षद अंकित शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, इंद्रप्रकाश धाभाई, गिरिराज शर्मा महेंद्र शर्मा ,राम अवतार गुप्ता एवं उपजय फाउंडेशन के चेयरमैन, निखिल गोदवानी।मौजूद रहे। महापौर ने योग ममत्व से विधु चौधरी, कुमारी वर्षा, विधायक राम सहाय वर्मा, पार्षद अंकित वर्मा, पार्षद रामप्रसाद शर्मा सहित योगाचार्यों एवं अतिथियों को तुलसी का पेड़ भेंट करते हुए आमजन से अपील की की मानसून में पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाए।
आज के शिविरों में सहभागी संस्थान क्रीड़ा भारती, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, पीस ओफ माइंड फिटनेस एण्ड योग, राष्ट्रीय हठ योग संस्थान, शान्ति योग, योगपथ योग संस्थान, अपेक्स कोलेज, योगोत्कर्ष योग साधना केंद्र दौसा, उपजय फाउंडेशन, गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट रही, सर्वमंगलए सनातन धर्म फाउंडेशन।
योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इससे पूर्व  बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट ,स्मृति वन पार्क, केसर उद्यान, चित्रकूट स्टेडियम सहित विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किया जा चुके हैं जिसमें आमजन ने बढ़ चढ़कर योगाभ्यास  किया योग शिविर में योग साधकों को ध्यान प्राणायाम, भुजंगासन , कटिचक्रासन, मयूरासन सहित विभिन्न आसनों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। 
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि 16 एवं 17 को नगर निगम ग्रेटर 48 योग संस्थाओं के साथ मिलकर 1500 मिनट योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है जिसमें बिना रुके लगातार योग संस्थानों द्वारा योगासन किए जाएंगे यह कार्यक्रम 16 जून को प्रातः 7:00 बजे से भटृरक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में आयोजित किया जाएगा जो की अगले दिन 17 जून सुबह 7:00 बजे तक लगातार विभिन्न योगाचार्यों ,योग प्रशिक्षको द्वारा योगासन ,सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास किए जाएंगे।

जयपुर योग महोत्सव के छठवें दिन पत्रिका गेट, सिटी पार्क में आयोजित हुए योग शिविर

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ  सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित किये जा रहा जयपुर योग महोत्सव 2024 के तहत छठे दिन पत्रिका गेट एवं सिटी पार्क मानसरोवर में योग शिविर आयोजित किये गए सिटी पार्क में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सहायक योगाचार्य डॉ. नवनीत मलेठिया एवं योगी अभिषेक जांगिड़ तथा पत्रिका गेट पर शालिनी आयुर योगा की डॉ. शालिनी शर्मा एवं सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन की संस्थापक योगाचार्य पूर्वी विजयवर्गीय ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया।
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा की योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमारी पुरातन परंपरा भी रही है हमें प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा शहर को स्वच्छ रखने के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है क्योंकि  क्योंकि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती देता है। योग महोत्सव 2024 के समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया की सिटी पार्क में आयोजित योग शिविर का कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जी.एल.शर्मा एवं क्षेत्रीय संयोजक क्रीड़ा भारती राजस्थान मेघसिंह चौहान ने की यथा संचालन क्रीड़ा भारती जयपुर योग प्रमुख योगाचार्य सत्यपाल सिंह ने किया।सिटी पार्क एवं पत्रिका गेट पर आयोजित हुए योग शिविर मे समितियों के अध्यक्ष रमेश सैनी, पारस जैन , पार्षद अंकित शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, इंद्रप्रकाश धाभाई, गिरिराज शर्मा महेंद्र शर्मा ,राम अवतार गुप्ता एवं उपजय फाउंडेशन के चेयरमैन, निखिल गोदवानी।मौजूद रहे। महापौर ने योग ममत्व से विधु चौधरी, कुमारी वर्षा, विधायक राम सहाय वर्मा, पार्षद अंकित वर्मा, पार्षद रामप्रसाद शर्मा सहित योगाचार्यों एवं अतिथियों को तुलसी का पेड़ भेंट करते हुए आमजन से अपील की की मानसून में पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाए।
आज के शिविरों में सहभागी संस्थान क्रीड़ा भारती, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, पीस ओफ माइंड फिटनेस एण्ड योग, राष्ट्रीय हठ योग संस्थान, शान्ति योग, योगपथ योग संस्थान, अपेक्स कोलेज, योगोत्कर्ष योग साधना केंद्र दौसा, उपजय फाउंडेशन, गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट रही, सर्वमंगलए सनातन धर्म फाउंडेशन।
योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इससे पूर्व  बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट ,स्मृति वन पार्क, केसर उद्यान, चित्रकूट स्टेडियम सहित विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किया जा चुके हैं जिसमें आमजन ने बढ़ चढ़कर योगाभ्यास  किया योग शिविर में योग साधकों को ध्यान प्राणायाम, भुजंगासन , कटिचक्रासन, मयूरासन सहित विभिन्न आसनों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। 
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि 16 एवं 17 को नगर निगम ग्रेटर 48 योग संस्थाओं के साथ मिलकर 1500 मिनट योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है जिसमें बिना रुके लगातार योग संस्थानों द्वारा योगासन किए जाएंगे यह कार्यक्रम 16 जून को प्रातः 7:00 बजे से भटृरक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में आयोजित किया जाएगा जो की अगले दिन 17 जून सुबह 7:00 बजे तक लगातार विभिन्न योगाचार्यों ,योग प्रशिक्षको द्वारा योगासन ,सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं