ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान वैशाली नगर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से आयोजित योग समागम में मुख्य अतिथि गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि योग साधक में समता और समत्व का भाव पैदा करता है। योग की जो भी विधाएं प्रचलित है उसके मूल में यही बात रहनी चाहिए की शरीर को स्वस्थ रखते हुए हम भगवान की कृपा के अधिकारी कैसे बने ? भगवान का आश्रय ही मुक्ति का एकमात्र रास्ता है|
सभा को संबोधित करते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्य गुर्जर ने कहा कि योग का असली मकसद है आपस में सबको जोड़ना, व्यक्ति को उर्जा से, शहर से, स्वच्छता से, पर्यावरण से, बड़ों का सम्मान करने से, हमें विकसित भारत बनने में योगदान के लिए जोड़ना | उन्होंने हर व्यक्ति को भारत माँ के नाम एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया |
मेघसिंह चौहान, संयोजक, राजस्थान प्रदेश क्रीड़ा भारती ने अभ्यास एवं वैराग्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की किसी विपरीत परिस्थिति में ना विचलित होना है तथा ना ही ख़ुशी के पल में ज्यादा खुश होना है, प्रभु चिंतन करते हुए आनंद में रहने से योग सफल हो सकता है |
योगाचार्य ढाकाराम, संस्थापक योगापीस संस्थान ने पहला सुख निरोगी काया पर जोर देते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास हो सकता है, तथा शरीर को कर श्रेष्ठ कर्म करने पर जोर दिया |
डॉ रामसेवक दुबे, कुलपति जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शरीर तथा मन की साधना के संतुलन पर जोर देते हुए कहा की चित की साधना अर्थात अन्तकरण को स्वच्छ करते हुए शरीर को स्वस्थ रखना है तथा वर्तमान में जी कर हुए हर कार्य को आज ही करने पर जोर दिया |
ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबू मुख्य प्रबन्धन समिति की कार्यकारिणी सदस्या एवं जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी बी के सुषमा दीदी ने राजयोग ध्यान पर प्रकाश डालते हुए कहा हम स्त्री अथवा पुरुष नहीं हम सतचित आनंदस्वरुप आत्माएं है, अपने इसी स्वरुप की ज्योति जगाकर हमें एक दुसरे के प्रति शुभ भावना रखते हुए प्राणिमात्र के प्रति रहम की भावना रखने की बात कही | साथ ही उन्होंने राजयोग ध्यान का अभ्यास भी करवाया |
ब्रह्माकुमारीज़ वैशाली नगर केंद्र प्रभारी चंद्रकला दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ कि वार्षिक थीम “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ समाज” के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर सभी ने स्वयं के साथ परिवार, शहर, समाज की स्वच्छता, शुद्धता एवं पवित्रता के लिए प्रतिदिन योगदान देने का संकल्प लिया ।
जयपुर योग समागम 2024 के संयोजक योगी मनीष विजयवर्गीय ने अपने स्वागत उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गलता पीठ से गुरु मां रजनी मिश्रा, युवराज स्वामी राघवेन्द्र महाराज, पतंजली के प्रदेश संरक्षक महेंद्र यादव, अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, आर्ट ऑफ़ लीविंग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कालानी, पार्षद प्रवीण यादव, पार्षद राजू अग्रवाल, पार्षद इंद्र प्रकाश धाबाई सहित सभागार में उपस्थित समस्त सम्मानित होने वाले योग गुरुओ, योगाचार्यों, योग प्रचारको का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहां की है भारत की सनातन संस्कृति एवं गुरु शिष्य परंपरा का सम्मान है उन्होंने सभी संस्था प्रधानों से वर्ष पर्यंत योग कार्यक्रमों में सक्रियता से योगदान देने का आह्वान करते हुए जयपुर को योग नगरी के रूप में पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास करने वाली जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का विशेष आभार किया।
सम्मानित होने वाली संस्थाएं एवं व्यक्तित्व :
मुख्य अतिथि गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, एवं राज योगिनी बीके सुषमा दीदी ने नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर, क्रीड़ा भारती राजस्थान के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान, पतंजलि योग समिति के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव, अखिल विश्व गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉ प्रशांत भारद्वाज, आर्ट ऑफ़ लिविंग राजस्थान के चेयरपर्सन सुरेश कालानी, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ रामसेवक दुबे, इंडियन योगा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, गीता परिवार के प्रभारी संदीप झंवर, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के दिनेश खंडेलवाल, हर्टफ़ुलनेस के वरुण तोषनीवाल, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की प्रभारी साध्वी लोकेश भारती, योगा पीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम, गुरुकुल योग संस्थान के योगाचार्य डॉक्टर महेंद्र सिंह राव, गांधी योग एंड नेचुरोपैथी इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉक्टर सतीश गुप्ता, नर्सरी पार्क योग परिवार के रवि कामरा, सर्व मंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगी मनीष विजयवर्गीय, प्राकृतिक चिक्तिसालय ट्रस्टी गोपाल गुप्ता, योगपथ योग संसथान के सत्यपाल सिंह, योग साधना आश्रम की डॉक्टर पुष्पा गर्ग, सप्त क्रांति ट्रस्ट के विनोद, योग सत्संग भवन निर्माण नगर के राजू अग्रवाल एवं प्रेमलता शर्मा, प्रयास योगा रिट्रीट के महेंद्र शर्मा, समरस भारत के धनंजय सिंह सहित 51 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं शोल ओढाकर सम्मानित किया किया, पर्यावरण संरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र भूटानी द्वारा सम्मानित संस्थाओं को हरियाला पौधा भेंट कर मानसून में वृक्षारोपण की प्रेरणा दी |
कोई टिप्पणी नहीं