Halaman

    Social Items

जयपुर। स्वामित्र कौशल शिक्षा फाउंडेशन द्ववारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज़ ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का खिताब मिस्टर प्रस्तुत, मिस स्वेता किराड, मिसेज़ बरखा को दिया गया। ऋतु शर्मा, सुनीत कुमावत व महावीर कुमार सोनी  जी ने जूरी मेंबर के रूप में शिरकत करी। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट महेंद्र सिंह राघव रिटायर जज रहे। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट अनुपमा सोनी एवं कलचर प्रेमी सुधीर माथुर ने पार्टिसिपेंट कर रहे बच्चों का हौसला अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते बढ़ाया। 

अशोक बफ़ना हिंदुस्तानी ने तिरंगा चालीसा की प्रस्तुति द्वारा सभी का मन देश भक्ति से भर दिया। अंत में फाउंडेशन कि डायरेक्टर भावना शर्मा द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए चंद्रप्रकाश गुप्ता (देवदासआर्ट) अमित शर्मा लियो नीरू कुंद्रा भँवर सिंह राणावत अमन वर्मा गोपाल सोनी  सुआन ख़ान और सौवीं राठौर का धन्यवाद दिया। 









फ़िल्म डायरेक्टर सुनीत कुमावत और सुरेश मुद्गल ने किया फ़िल्म में काम देने का ऐलान, मिस स्वेता किराड़, मिस्टर प्रस्तुत, मिसेज बरखा ने जीता ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का खिताब

जयपुर। स्वामित्र कौशल शिक्षा फाउंडेशन द्ववारा आयोजित मिस्टर मिस एंड मिसेज़ ग्लैम ऑफ़ बॉलीवुड का खिताब मिस्टर प्रस्तुत, मिस स्वेता किराड, मिसेज़ बरखा को दिया गया। ऋतु शर्मा, सुनीत कुमावत व महावीर कुमार सोनी  जी ने जूरी मेंबर के रूप में शिरकत करी। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट महेंद्र सिंह राघव रिटायर जज रहे। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट अनुपमा सोनी एवं कलचर प्रेमी सुधीर माथुर ने पार्टिसिपेंट कर रहे बच्चों का हौसला अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते बढ़ाया। 

अशोक बफ़ना हिंदुस्तानी ने तिरंगा चालीसा की प्रस्तुति द्वारा सभी का मन देश भक्ति से भर दिया। अंत में फाउंडेशन कि डायरेक्टर भावना शर्मा द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए चंद्रप्रकाश गुप्ता (देवदासआर्ट) अमित शर्मा लियो नीरू कुंद्रा भँवर सिंह राणावत अमन वर्मा गोपाल सोनी  सुआन ख़ान और सौवीं राठौर का धन्यवाद दिया। 









कोई टिप्पणी नहीं