Halaman

    Social Items

जयपुर। नवरात्रि के उपलक्ष्य में सृष्टि द वूमेंस क्लब द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन मालवीय नगर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीनियर आईएएस महेंद्र सुराणा, फिल्ममेकर एंड एक्टर महावीर कुमार सोनी, सेलिब्रिटी डिज़ाइनर व मिसेज इंडिया ग्लैम पूजा राणावत, समाजसेविका गिरिजा व्यास, जगदम्बा ज्वेलर्स की ऑनर निशा सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। 
गणेश वंदना अनामिका विजय एंड टीम द्वारा प्रस्तुत की गई व सभी प्रतिभागियों द्वारा महाआरती की गई। जिसके बाद कार्यक्रम में गरबा राउंड, डांडिया राउंड व फ्रीस्टाइल डांस करके सबने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मालाबार ज्वेलर्स, जगदम्बा ज्वेलर्स व रामज कुर्ती की ओर से सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट्स दिए गए।
कार्यक्रम में एंकरिंग रंजना व्यास, कोरियोग्राफी ममता हिंगोनिया एवं इवेंट प्लान संजीव चौधरी द्वारा किया गया।
क्लब की फाउंडर/डायरेक्टर मधु सोनी  जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

सृष्टि रो डांडिया 2024 का हुआ आयोजन

जयपुर। नवरात्रि के उपलक्ष्य में सृष्टि द वूमेंस क्लब द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन मालवीय नगर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीनियर आईएएस महेंद्र सुराणा, फिल्ममेकर एंड एक्टर महावीर कुमार सोनी, सेलिब्रिटी डिज़ाइनर व मिसेज इंडिया ग्लैम पूजा राणावत, समाजसेविका गिरिजा व्यास, जगदम्बा ज्वेलर्स की ऑनर निशा सोनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। 
गणेश वंदना अनामिका विजय एंड टीम द्वारा प्रस्तुत की गई व सभी प्रतिभागियों द्वारा महाआरती की गई। जिसके बाद कार्यक्रम में गरबा राउंड, डांडिया राउंड व फ्रीस्टाइल डांस करके सबने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मालाबार ज्वेलर्स, जगदम्बा ज्वेलर्स व रामज कुर्ती की ओर से सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट्स दिए गए।
कार्यक्रम में एंकरिंग रंजना व्यास, कोरियोग्राफी ममता हिंगोनिया एवं इवेंट प्लान संजीव चौधरी द्वारा किया गया।
क्लब की फाउंडर/डायरेक्टर मधु सोनी  जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं