जयपुर| आरपीसी ग्राउंड में चल रहे स्टर्नहेगन स्टर्नहेगन भावनगर पोलो मैच में जयपुर यूएसपीए ने बाजी मार ली। कार्यसिल पोलो और जयपुर यूएसपीए के बीच हुए मैच में जयपुर यूएसपीए ने 6 - 8 के अंकों से कार्यसिल को शिकस्त दी। इसमें कार्यसिल पोलो ने छ: अंक किए। जबकि जयपुर यूएसपीए ने 8 अंक के साथ मैच जीत लिया।
जयपुर यूएसपीए की टीम में महेंद्र सिंह, सिमरन शेरगिल, एच एच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह व लांस वॉटसन शामिल रहे, वहीं कार्यसिल पोलो की टीम से शमशीर अली, बाऊटी अलबर्डी, सिद्धांत शर्मा, महेंद्र सिंह हिस्सा लिया।
जयपुर यूएसपीए की टीम में महेंद्र सिंह, सिमरन शेरगिल, एच एच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह व लांस वॉटसन शामिल रहे, वहीं कार्यसिल पोलो की टीम से शमशीर अली, बाऊटी अलबर्डी, सिद्धांत शर्मा, महेंद्र सिंह हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं