Halaman

    Social Items

जयपुर। जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, जिसका आयोजन जयपुर मॉम्स कम्युनिटी की फाउंडर रचना कौशिक द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मिसेस इंडिया इंटरनेशनल व ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी शो स्टॉपर रहीं, जिन्होंने लेबल सौंध और ज्वेलरी मिया बाय तनिष्क एम.आई. रोड के गहनों को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस दौरान लेजेंड्री अभिनेत्री सुधा चंद्रन जी ने स्टेज पर वॉक करके महिलाओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की हिस्सा रही शो स्टॉपर दीप्ति सैनी ने बताया की इस इवेंट का उद्देश्य महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इवेंट में विभिन्न डिजाइनरों और ब्रांड्स ने अपनी नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन किया। प्रख्यात अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने प्रेरणादायक अंदाज में रचना कौशिक, दीप्ति सैनी व अन्य सभी महिलाओं के साथ रैंप पर चलकर यह संदेश दिया कि आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। इस आयोजन ने महिलाओं के बीच एकता और सशक्तिकरण का संदेश फैलाने में अहम भूमिका निभाई है।

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

जयपुर। जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, जिसका आयोजन जयपुर मॉम्स कम्युनिटी की फाउंडर रचना कौशिक द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मिसेस इंडिया इंटरनेशनल व ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी शो स्टॉपर रहीं, जिन्होंने लेबल सौंध और ज्वेलरी मिया बाय तनिष्क एम.आई. रोड के गहनों को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस दौरान लेजेंड्री अभिनेत्री सुधा चंद्रन जी ने स्टेज पर वॉक करके महिलाओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की हिस्सा रही शो स्टॉपर दीप्ति सैनी ने बताया की इस इवेंट का उद्देश्य महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इवेंट में विभिन्न डिजाइनरों और ब्रांड्स ने अपनी नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन किया। प्रख्यात अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने प्रेरणादायक अंदाज में रचना कौशिक, दीप्ति सैनी व अन्य सभी महिलाओं के साथ रैंप पर चलकर यह संदेश दिया कि आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। इस आयोजन ने महिलाओं के बीच एकता और सशक्तिकरण का संदेश फैलाने में अहम भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं