जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण ने एक बार फिर राजस्थानी सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इस वर्ष, फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की 21 फिल्में नामांकित हुई हैं, जो राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सिनेमाई प्रतिभा का प्रमाण हैं। इन फिल्मों में 9 शॉर्ट फिक्शन, 7 फीचर फिक्शन, 2 मोबाइल शॉर्ट फिल्म, 2 म्यूजिकल एल्बम और 1 एनिमेशन फिल्म शामिल हैं।
राजस्थानी सिनेमा की विविधता का प्रदर्शन करते हुए, इन फिल्मों में हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा, सामाजिक मुद्दों, थ्रिलर और साइंस-फिक्शन जैसी विविध शैलियां शामिल हैं। फीचर फिक्शन श्रेणी की राजस्थानी और हिंदी भाषाओं में राष्ट्रीय स्तर पर उभरते फिल्म डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश की फैमिली ड्रामा, 'शांति निकेतन', राजस्थान से हीरो एस सागर की रोमांटिक एक्शन, 'भरखमा' धर्मेंद्र उपाध्याय की सोशल ड्रामा 'म्हारी बिंदनी', अमित कुमार की हॉरर, 'जंगल घोस्ट', मनोज फोगाट की वुमन एम्पावरमेंट 'सपना एक उड़ान', सुदीप प्रतिहार की सोशल कमेंट्री, 'काश', और हेमंत सीरवी की मोटिवेशनल ड्रामा, 'छूमंतर' जैसी फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में राजस्थान की भूमि, संस्कृति और लोगों के जीवन को बखूबी दर्शाती हैं।
राजस्थानी सिनेमा के शॉर्ट फिक्शन फिल्मों का प्रदर्शन करते हुए, निर्देशक निशी दुगर की 'आनार दाना', लोकेश मेनारिया की 'फट्टा', दानिश खान की 'पेप्सी वाला हीरो', संजीव कुमार शर्मा की 'कर्म का फल', अभिमन्यु कनोडिया की 'द फर्स्ट ब्रेक', आयुष सिंह राजपूत की 'एहसास', लोमहर्ष की 'प्लान-एट', दर्शन दवे की 'द लास्ट रायट' और आसीम कौशिक की 'फर्ज' जैसी फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में विभिन्न विषयों और शैलियों को उजागर करती हैं, जो राजस्थानी सिनेमा की विविधता को दर्शाती हैं।
इसके साथ ही म्यूजिकल एल्बम में हेमा उदावत का 'स्लेट पेंसिल' और तपतेश कुमार का 'दोस्त लाखों' शामिल है। एक इंग्लिश एनीमेशन में ध्रुव चौधरी की साइंस-फिक्शन की 'लॉस्ट' फिल्म भी है।
साथ ही जिफ में भारतीय मूल की 3 विशेष फ़िल्में भी नॉमिनेट हुई है। इनमें :-
- शिव कोरतला की जूनियर एन टी आर और जान्हवी कपूर स्टारर 'देवरा'
- हसिथ गोली द्वारा निर्देशित और श्री विष्णु, दक्षा नागरकर स्टारर तेलुगु फिल्म 'स्वैग' है . कॉमेडी-ड्रामा 'राजा राजा चोरा' (2021) के बाद 'स्वैग' हसिथ की दूसरी निर्देशित फिल्म है।
- यता सत्य नारायण निर्देशित और राज अर्जुन, अनसूया भारद्वाज स्टारर 'रज़ाकार',
- और विदेश से मोंटेनेग्रो, क्रोएशिया, सर्बिया, जर्मनी से निकोला वुक्सेविक की जेम्स नाइट स्टारर 'टावर ऑफ़ स्ट्रेंथ' हैं। इन सभी फ़िल्मों की सिनेमेटोग्राफी काफ़ी ख़ास है, जिसमें टावर ऑफ स्ट्रेंथ की सिनेमेटोग्राफी डजॉर्ज स्टोजिलजकोविक ने की है गौरतलब है कि हाल ही में आई फिल्म कल्कि की सिनेमेटोग्राफी भी डजॉर्ज स्टोजिलजकोविक ने ही की है।
फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, INOX GT सेंट्रल, जयपुर की पाँच स्क्रीन, सिनेमा ऑन व्हील्स की दो स्क्रीन और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं