Halaman

    Social Items

जयपुर। बेटी फाउंडेशन एवं जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के सहयोग से मिस एंड मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर का आयोजन बीसलपुर होटल एंड रिसोर्ट में किया गया। साल की पहली मिस इंडिया प्रदान करने वाले इस अनूठे ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मिस कैटेगरी में सोनल शर्मा ने खिताब जीता जबकि मिसेज कैटेगरी में पिया चंदेल विजेता बनी। मिस कैटेगरी में मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर राजस्थान 2025,अन्नू पांचाल, मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप चेल्सी तंवर, सेकंड रनर उप शिरीन प्रजापति बनी। ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मिसेज केटेगरी में मिसेज इंडिया राजस्थान मॉडल ऑफ द ईयर प्रिया राठौर, मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर उप उतरा मीना, मिसेज इंडिया सेकंड रनरअप मंजू चौधरी रही। आयोजक राहुल शर्मा, राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की जूरी पूजा शर्मा और ममता जायसवाल रहीं, ब्रांड एम्बेसडर पूजा शर्मा रही। मुख्य अतिथि जयपुर ग्रीन डवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी और रामबाबू सैनी रहे। मॉडल ऑफ द ईयर ब्यूटी कॉन्टेस्ट में तीन राउंड्स में मेल फीमेल मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर किरण रवानी का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया वहीं पी.एस. लाउंज के साथ ही मेकओवर आर्टिस्ट मधु बालानी ने ब्यूटी और हेयर स्टाइलिंग ट्रेंड्स शोकेस किए। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोविंद सिंह, पूजा चौधरी, अमन वर्मा, मोहित दुबे, योगेश खण्डेलवाल, शाबिर कुरेशी, राजेश भारद्वाज, स्नेहलता भारद्वाज, सुनील पालीवाल, आशीष खन्ना, मनोज सोनी, कल्पना शर्मा, महान शर्मा, ने शिरकत की आयोजन समिति मैं जीतराम सैनी औऱ कमल सैनी जी ने कार्यक्रम मै चार चांद लगाए।

मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर बनी सोनल शर्मा, पिया चंदेल ने जीता मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब

जयपुर। बेटी फाउंडेशन एवं जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के सहयोग से मिस एंड मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर का आयोजन बीसलपुर होटल एंड रिसोर्ट में किया गया। साल की पहली मिस इंडिया प्रदान करने वाले इस अनूठे ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मिस कैटेगरी में सोनल शर्मा ने खिताब जीता जबकि मिसेज कैटेगरी में पिया चंदेल विजेता बनी। मिस कैटेगरी में मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर राजस्थान 2025,अन्नू पांचाल, मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप चेल्सी तंवर, सेकंड रनर उप शिरीन प्रजापति बनी। ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मिसेज केटेगरी में मिसेज इंडिया राजस्थान मॉडल ऑफ द ईयर प्रिया राठौर, मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर उप उतरा मीना, मिसेज इंडिया सेकंड रनरअप मंजू चौधरी रही। आयोजक राहुल शर्मा, राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की जूरी पूजा शर्मा और ममता जायसवाल रहीं, ब्रांड एम्बेसडर पूजा शर्मा रही। मुख्य अतिथि जयपुर ग्रीन डवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी और रामबाबू सैनी रहे। मॉडल ऑफ द ईयर ब्यूटी कॉन्टेस्ट में तीन राउंड्स में मेल फीमेल मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर किरण रवानी का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया वहीं पी.एस. लाउंज के साथ ही मेकओवर आर्टिस्ट मधु बालानी ने ब्यूटी और हेयर स्टाइलिंग ट्रेंड्स शोकेस किए। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गोविंद सिंह, पूजा चौधरी, अमन वर्मा, मोहित दुबे, योगेश खण्डेलवाल, शाबिर कुरेशी, राजेश भारद्वाज, स्नेहलता भारद्वाज, सुनील पालीवाल, आशीष खन्ना, मनोज सोनी, कल्पना शर्मा, महान शर्मा, ने शिरकत की आयोजन समिति मैं जीतराम सैनी औऱ कमल सैनी जी ने कार्यक्रम मै चार चांद लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं