जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने देशभक्ति गीत "गर्व मेरा भारत - देश मेरा भारत" रील प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर इस गीत की निर्देशक मिताली सोनी एवं सॉन्ग के प्रोड्यूसर महावीर कुमार सोनी ने "गर्व मेरा भारत" गीत के कॉन्सेप्ट और उद्देश्य के बारे में उन्हें विस्तार से अवगत कराया। मिताली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को बताया कि यह गीत भारत की प्रमुख गौरवशाली विशेषताओं, उसकी सांस्कृतिक धरोहर, वीरता, ऋषि-मुनियों की परंपरा और कृषि के महत्व को एक साथ समेटे हुए है। हमारा भारत किन किन खास बातों के लिए पूरे विश्व में गौरवमयी रूप में जाना जाता है, उन सबको एक साथ दिखाने के रूप में एक प्रयास है। साथ ही यह गीत "ये मेरी अमानत, मेरी इनायत मेरा हिंदुस्तान, विश्व गुरु बनकर उभरा है मेरा हिंदुस्तान" जैसी विशिष्ट पंक्तियों को इसमे लिए हुए भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने के सपने को भी खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।
उल्लेखनीय है कि देशभक्ति के रंग में सरोबार यह सॉन्ग यू ट्यूब चैनल के साथ स्पॉटीफाई, गाना.कॉम, अमेज़न म्यूजिक, इंस्टाग्राम म्यूजिक आदि प्रमुख म्यूजिक प्लेटफार्मस पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने अत्यंत रुचि लेकर गीत के वीडियो को भी देखा, जिसे देखकर उन्होंने इसकी भूरि-भूरि सराहना की और मिताली व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इस गीत पर आधारित एक रील कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया है। कोई भी स्कूल, कॉलेज के छात्र या आम नागरिक "गर्व मेरा भारत" पर रील बनाकर इसमें भाग ले सकता है। इस रील कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अधिक जानकारी "गर्व मेरा भारत" के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर ली जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं