Halaman

    Social Items

जयपुर। होटल मिस्टिक फॉल्स में करण प्रोडक्शन हाउस द्वारा पिंक रत्न सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।  इसमें भिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने शिरकत की। आयोजक अंकेश माथुर सी.ई.ओ. करण प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर पूजा शर्मा बनी जबकि ममता जायसवाल,पूजा शर्मा, अंजू यादव, शालू मेहरा ब्रांड इमेज बनी, कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मैं बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुल्तान शहिद ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि संजीव चंद्रावत, रूपा माथुर, एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस नरेश शर्मा, आचार्य हिमानी शास्त्री, आचार्य अनुपम जोली, वरुण प्रताप सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज पांडे, डॉ गोविंद सिंह, अर्पित सिंगल, सुशील शर्मा, कपिल शर्मा , महावीर कुमार सोनी ,आशीष व्यास, अंबिका माथुर ,चेल्सी तंवर, लवीना, ने शिरकत की। 
कार्यक्रम का मैनेजमेंट बेटी फाउंडेशन के राहुल शर्मा और राज शर्मा ने किया कार्यक्रम में फोटोग्राफी पार्टनर सुहान खान रहे। अन्य अतिथि के तौर पर हर्ष शर्मा, हिमांशु जैन, अभय नागि, अमन वर्मा, अरुण चौहान, अविनाश शर्मा, स्नेहलता भारद्वाज, निशा शर्मा, मिताली सोनी, संदीप पालीवाल, अंकित गर्ग, शिव जोशी, कीर्ति जोशी, हेमलता शर्मा, प्रभा शर्मा, उर्मिला जांगिड़, मंजीत अरोरा, अमृता आहूजा सहित अनेक मेहमानों ने शिरकत की, कार्यक्रम के माध्यम से जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने समाज में व्याप्त नशा रूपी बीमारी से बेटियों को बचाना और उन्हें सही मार्गदर्शन देना है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश देने के लिए कार्यक्रम को किया गया। 

करण प्रोडक्शन हाउस प्रेजेंट पिंक रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित हुयी 101 महिलाएं और बेटियाँ

जयपुर। होटल मिस्टिक फॉल्स में करण प्रोडक्शन हाउस द्वारा पिंक रत्न सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।  इसमें भिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने शिरकत की। आयोजक अंकेश माथुर सी.ई.ओ. करण प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर पूजा शर्मा बनी जबकि ममता जायसवाल,पूजा शर्मा, अंजू यादव, शालू मेहरा ब्रांड इमेज बनी, कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मैं बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुल्तान शहिद ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि संजीव चंद्रावत, रूपा माथुर, एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस नरेश शर्मा, आचार्य हिमानी शास्त्री, आचार्य अनुपम जोली, वरुण प्रताप सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज पांडे, डॉ गोविंद सिंह, अर्पित सिंगल, सुशील शर्मा, कपिल शर्मा , महावीर कुमार सोनी ,आशीष व्यास, अंबिका माथुर ,चेल्सी तंवर, लवीना, ने शिरकत की। 
कार्यक्रम का मैनेजमेंट बेटी फाउंडेशन के राहुल शर्मा और राज शर्मा ने किया कार्यक्रम में फोटोग्राफी पार्टनर सुहान खान रहे। अन्य अतिथि के तौर पर हर्ष शर्मा, हिमांशु जैन, अभय नागि, अमन वर्मा, अरुण चौहान, अविनाश शर्मा, स्नेहलता भारद्वाज, निशा शर्मा, मिताली सोनी, संदीप पालीवाल, अंकित गर्ग, शिव जोशी, कीर्ति जोशी, हेमलता शर्मा, प्रभा शर्मा, उर्मिला जांगिड़, मंजीत अरोरा, अमृता आहूजा सहित अनेक मेहमानों ने शिरकत की, कार्यक्रम के माध्यम से जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने समाज में व्याप्त नशा रूपी बीमारी से बेटियों को बचाना और उन्हें सही मार्गदर्शन देना है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश देने के लिए कार्यक्रम को किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं