जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाडा विद्याधर नगर में महादेव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में आयोजित कीर्तन में भजनों का श्रवण किया और पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में विभिन्न श्रद्धालु, संतगण और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरा वातावरण शिवमय हो गया, जहां भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना की।
कोई टिप्पणी नहीं