जयपुर। साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित होने वाली राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का भव्य मुहूर्त समारोह कल गुलाबी नगर जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशक उग्रसेन तंवर ने बताया कि कल सुबह 7:30 बजे ऐतिहासिक गोविंद देवजी मंदिर में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी के कर-कमलों द्वारा फिल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न होगा। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकारों पर विभिन्न दृश्य भी फिल्माए जाएंगे।
फिल्म के निर्माता गणेश साहू और बनवारी लाल साहू हैं, जिन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने का संकल्प लिया है। फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री रेखा परिहार होंगी, जो इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देंगी। फिल्म के डीओपी बलजीत गोस्वामी रहेंगे।
"बेटी है वरदान" एक सामाजिक विषय पर केंद्रित फिल्म है, जो समाज में बेटियों के महत्व और उनकी उपलब्धियों को उजागर करेगी। यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी।
मुहूर्त समारोह में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज, गणमान्य अतिथि और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं