Halaman

    Social Items

आगामी 6 माह में भरतपुर फीडर के विस्तार की डीपीआर तैयार किया जाना प्रस्तावित - जल संसाधन मंत्री

जयपुर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि भरतपुर फीडर का विस्तार करते हुए जघीना एवं जाटोली रतभान माइनरों को इसमें जोड़े जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माह में डीपीआर तैयार किया जाना प्रस्तावित है।

जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर फीडर का विस्तार के बाद जघीना माइनर से 4,978 हेक्टेयर एवं जाटोली रतभान माइनर से 4,606 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अंतर्गत तहसील भरतपुर एवं रारह के विभिन्न ग्राम लाभान्वित हो सकेंगे। 

इससे पहले विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जिला प्रशासन को वर्ष 2024 मानसून के दौरान जल भराव की समस्या के निदान हेतु निर्देश दिये गये। इसकी पालना में जल भराव से प्रभावित क्षेत्र एवं भरतपुर फीडर के कमाण्ड को सम्मिलित करते हुए डीपीआर तैयार किये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस डीपीआर में भरतपुर फीडर के कार्य अंतर्गत जघीना एवं जाटोली रतभान माइनरों को जोड़ा जाना भी सम्मिलित है। डीपीआर तैयार किये जाने हेतु प्राप्त प्रस्तावों को SOP के बिन्दु संख्या 6 अन्तर्गत समिति द्वारा 6 मार्च, 2025 को स्वीकृत कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं