जयपुर। वैशाली नगर स्थित किंग्स कोर्ट थिएटर में म्यूजिक मेट्स म्यूजिकल क्लब द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या सुरों की एक यादगार महफिल साबित हुई। इस विशेष संगीतमय कार्यक्रम में शहर के करीब 40 प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के आयोजकों आर. के. सोनी एवं पंकज लीला, समीर सैन और किशोर क्षत्रिय ने बताया कि यह मंच शहर के उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
इस संगीतमय संध्या के मुख्य अतिथि इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए गायकों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। वहीं बिज़नेस टाइकून एन. एस. मेहता ने भी अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की खास आकर्षण रही *मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक, जिन्होंने मंच पर अपनी उपस्थिति से समा बांध दिया। उन्होंने कहा, *"कलाकारों को अच्छा मंच मिलना सौभाग्य की बात होती है, और ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"
मंच संचालन के दौरान आयोजकों ने सभी मेहमानों का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे और सभी ने इस संगीतमय संध्या का भरपूर आनंद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं